लूट के इरादे से आए बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली,साहसी ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा, दो भागने में सफल

जौनपुर ।। आज एक बार फिर बेखौफ बदमाशो ने एक व्यापारी पर ताबड़तोड़ गालियां बरसाकर पूरे जिले में सनसनी फैला दिया गोली व्यापारी के पैर में लगी है। उधर स्थानीय जनता ने दिलेरी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी थी जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के सोयरी गांव निवासी विनोद यादव बाजार मेे सहज जन सेवा केन्द्र चलाता है आज शाम करीब छह बजे एक पल्सर पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशो ने लूट के इरादे  विनोद को तमंचे की नोंक पर आतंकित करने लगे। विनोद द्वारा विरोध करने पर बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। एक गोली उसके पैर में लग गयी जबकि दूसरा उसके शरीर को छिलते हुए पार निकल गयी। व्यापारी द्वारा शोर मचाने और गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय जनता ने बदमाशो पर ईट पत्थर से प्रहार करना शुरू कर दिया जिसके कारण बदमाश भागने लगे।जनता ने एक बदमाश को पकड़ लिया तथा दो फरार हो गये  सूचना मिलते ही एसपी देहात संजय राय समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट