बरहज तहसील में दो दिवसीय स्वास्थ्य व लाभर्थी मेले का आयोजन किया गया

देवरिया ।।  बरहज तहसील परिसर में आज से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं लाभार्थी मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बरहज बिधायक सुरेश तिवारी, जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0 तथा सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह फीता काटने के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 1300 कम्बल वितरित किये गये, जिसमें एक हजार राजस्व विभाग तथा 300 नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा वितरित किया जाना शामिल है। प्राथमिक विद्यायल जय नगर के 20 छात्राओं में स्वेटर का भी वितरण अतिथियों द्वारा किया गया

           आयोजित इस वृहद मेले के मुख्य अतिथि बरहज विधायक श्री तिवारी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जो अच्छा कार्य करे, उसे प्रोत्साहित करना चाहिये। यह कार्यक्रम पूरे जनपद में होना है। उन्होने कहा कि इसका लाभ सभी को उठाना चाहिये। एक ही जगह संचालित योजनाओं स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने तथा पेंशनपरक योजनाओं को जरुरतमंदो तक पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने आये लोगो से इसका लाभ लेने के साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी कल इस मेले में आकर लाभान्वित होने की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि इस मेले के माध्यम से सभी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ जनता जनार्दन के पास पहॅुचना चाहिये

             जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लोगो तक सुविधाओं को पहुॅचाना व जरुरतमंदो में कम्बल का वितरण किया जाना पूण्य का कार्य है, इसमें सभी को भागीदारी निभानी चाहिये तथा इसे सफलीभुत बनाने के लिय व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही अधिकाधिक रुप से इससे लागेा को जोडने व लाभान्वित किये जाने का कार्य करना चाहिये। उन्होने यह भी कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, गोल्डेन कार्ड बनाने सहित स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर, तथा विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रो की स्टाले लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगो का इलाज की सुविधा इस मेले में उपलब्ध करायी गयी है, इसका लाभ लेने के लिये लोगो को आगे आना चाहिये। उन्होने कहा कि जनपद मुख्यालय में निमार्णाधीन मेडिकल कालेज जल्द ही चालू हो जायेगा, जहां स्वास्थ्य की वेहतर सुविधाये उपलब्ध होगी

              मुख्य विकास अधिकारी श्री जी0एन0 ने कहा कि  जरुरतमंदों तक संचालित योजनाओं को लाभ पहुॅचाने के दृष्टिगत इस मेले का आयोजन किया गया ताकि एक ही जगह सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जा सके

          मुख्य चिकित्साधिकारी डा0डी0वी0 शाही ने कहा कि दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा वितरण से लेकर मरीजो का इलाज करने, क्षय, हृदय रोग, चर्म रोग, वेक्टर जनित रोग एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिये मानसिक रोग के विशेषज्ञो की टीम भी कार्य कर रही है, इसका लाभ उठाने की जरुरत है

          इस दौरान मुख्य अतिथि बरहज विधायक श्री तिवारी, जिलाधिकारी श्री किशोर, मुख्य विकास अधिकारी श्री जी0एन0 आदि के द्वारा स्वयं जरुरतमंदो तक जाकर कम्बल लाभार्थियों को अपने हाथो से एक-एक कर प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत एक पुष्प के द्वारा किया गया। मेले का शुभारम्भ फीता काटने के उपरान्त मुख्य अतिथि बरहज विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा लगाये गये एक-एक स्टालो का अवलोकन किया तथा आवश्यक जानकारी भी प्राप्त किये।

          समारोह को नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के चेयरमैन उमाश्ंाकर सिंह विसेन, सी0आर0सी0 के निदेशक रमेश कुमार पाण्डेय, दिव्यांगजन विकास अधिकारी मीनू सिंह, ग्राम प्रधान संझा के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह आदि ने सम्बोधित किये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया एवं विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दी गयी और योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी/स्टाले लगायी गयी।  संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश द्वारा किया गया

            इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, उप जिलाधिकारी बरहज सुनील कुमार सिंह, डा0सुरेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा प्रमोद कुमार, परियोजना अधिकारी डी0आर0डी0ए0 महेश नारायण पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, डी0एम0ओ0 एस0पी0 तिवारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान गण व जन समुदाय आदि उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट