डोम्बिवली में आज से मानस प्रवचन का भव्य आयोजन

कल्याण ।।  पंडित रामनारायण रामदीन शिक्षण सेवा संस्था आयोजित व आर आर एस सेवा समिति के तत्वधान में वर्ष 2004 से अनवरत चलते आ रहे आध्यात्मिक कार्यक्रम मानस प्रवचन का आयोजन इस वर्ष भी किया गया है यह आयोजन सोमवार 16 से शुक्रवार 20 दिसंबर तक शाम 6:30 से 9:30 तक किया गया है इस कार्यक्रम में मानस माधुरी श्रीमती अखिलेश्वरी देवी के मुखारविंद से संगीतमय राम कथा का सुंदर वर्णन किया जाएगा संस्था के आयोजक शिवकुमार मिश्र, सोमनाथ मिश्र, आई पी मिश्र, आर पी मिश्र, पंकज पांडे, धीरज पांडे, नीरज पांडे, विक्रम सिंह, दीना दुबे व राजू पांडे ने लोगों से भारी से भारी संख्या में कार्यक्रम में पधार कर मानस प्रवचन का लाभ लेने का आवाहन किया है यह कार्यक्रम डोंबिवली पूर्व के एमआईडीसी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के पास रखा गया है कार्यक्रम के समापन के पश्चात 21 दिसंबर को सुंदरकांड पाठ व महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट