तहसील पर किसानों का प्रदर्शन,सूखाग्रस्त घोषित की माग
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 20, 2018
- 556 views
वाराणसी (राजातालाब) : लोक समिति के
तत्वावधान में तहसील राजातालाब में वाराणसी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने, कर्जा माफ करने के साथ राजस्व वसूली रोके जाने को
लेकर राजातालाब बाजार में रैली निकाली। जिसमें आराजी लाइन ब्लाक के नागेपुर
बेनीपुर हरसोस बीरभानपुर हरपुर रखौना कचनार चक्त्रपानपुर मेहदीगंज भिखारीपुर
असवारी पयागपुर भीमचण्डी आदि गांवों से आये सैकड़ों किसान राजातालाब स्थित सिचाई
डाक बंगला से रैली निकाली। तहसील राजातालाब पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। तहसील के
मुख्य गेट पर खड़े होकर किसानों ने अपनी माग को लेकर खूब नारे लगाये। बाद में
किसानों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से जिले को
सूखे की मांग को लेकर अविलम्ब कार्यवाही करने की अपेक्षा की। किसानों ने प्रशासन
को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार किसानों की माग नही मानी तो वे सड़क पर उतरकर
उग्र आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे। लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि वाराणसी जिला को
सूखाग्रस्त घोषित करने की माग को लेकर गांव -गांव में किसानों को लामबद्ध किया
जायेगा।
धरने में शामिल
किसानों ने कहा कि जुलाई माह बीतने के कगार पर है और यह महीना बिन बरसात के गुजरने
वाला है बारिश नही हो पाने के वजह से जिले के किसान ज्वार, तिल, मक्का, सब्जी, अरहर आदि की फसल के अलावा धान
की रोपाई नहीं कर पाए। बारिश का इंतजार करते करते धान की नर्सरी अब खराब हो गयी
है। किसान भुखमरी के कगार पर है पर ऐसी दशा में शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर
सिर्फ तमाशा देख रहा है। लोगों ने उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
और वाराणसी जिले को अविलम्ब सूखा घोषित किये जाने की मांग किया ।
रिपोर्टर