डोम्बिवली में 46 पानी का मीटर ही उड़ा ले गए चोर

डोम्बिवली । डोम्बिवली परिसर में चोरो ने 46 पानी के मीटर पर अपना हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए जिससे परिसर में खलबली मच गई है मीटर चुराने के पीछे उनका क्या मकसद है यह तो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा ।

          इन दिनों डोम्बिवली शहर में पानी का मीटर चुराने की घटना लगातार घटीत हो रही है पूर्व के मानपाड़ा रोड स्तिथ दिनकर सोसायटी में रहनेवाले अरविंद वोक ने तिलकनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उनकी सोसायटी में लगे पानी के मीटर को अज्ञात चोर चुरा ले गए और वाकया सिर्फ उनके साथ ही नही हुआ बल्कि आसपास के परिसर से भी चोर ने पानी का मीटर निकाल लिया इस तरह अब तक चोर ने 46 पानी के मीटर चुराए है वह ऐसा क्यों कर रहा है यह बात किसी के पल्ले नही पड़ रहा है आखिरकार पानी का मीटर चुराने के पीछे उसका क्या मकसद है यह तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट