
तड़ीपार आरोपी हुआ गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Dec 19, 2019
- 375 views
कल्याण ।। बाजारपेठ पुलिस ने तड़ीपार अपराधी को कल्याण के शिवाजी चौक के पास से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।
जानकारी के अनुसार आजाद नगर जोशीबाग कलयाण निवासी रोहित अशोक गिरी (24)को दो साल के लिए तड़ीपार किया गया था। बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी सचिन सालवी को खबर मिली कि तड़ीपार आरोपी रोहित शिवाजी चौक आंबेडकर रोड के सोनाली बिल्डिंग के पास आनेवाला है जिसके आधार पर उन्होंने रात आठ बजे के करीब उसे देखा और फौरन तड़ीपार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल बाजार पेठ पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर