
पालघर कांग्रेस भवन में रामलीला व कृष्णलीला महोत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- Hindi Samaachar
- Dec 22, 2019
- 446 views
पालघर ।। पौराणिक ग्रंथों से ली गयी कथानक पर रचित त्रेता युग एवं द्वापर की अदभुत अलौकिक धार्मिक आस्थाओं की बोध कराती भगवान राम एवं कृष्ण लीलाओं की झांकियों को सचरित्र कथानक के जरिए ओजपूर्ण संवाद से धार्मिक गाथाओं की परोसती श्री सार्वजनिक रामलीला मंडल,पालघर रजि. द्वारा प्रायोजित भव्य रामलीला व कृष्णलीला महोत्सव 2019 का बड़े गर्मजोशी के साथ जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन कचहरी रोड पर आगाज हो चुका है। पिछलें रविवार 15 दिसंबर से प्रारंभ विभिन्न झांकियों का नाट्य मंचन का समापन 25 दिसंबर को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम "एक शाम श्याम के नाम" के साथ होने वाला है।
●श्री सार्वजनिक रामलीला मंडल, पालघर का खूबसूरत कार्यक्रम●
बतादें कि स़ांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई के पवन सिंह(रिसु) म्यूजिकल ग्रुप्स, सुजीत गौतम सारेगामापा विजेता जलवा बिखरने वाले है। भव्य रामलीला व कृष्णलीला महोत्सव में ब्रज वृंदावन रामकृष्ण लीला संस्थान के मजे हुए युवा कलाकार संस्थापक स्वामी श्री जगमोहन भारद्वाज के सानिध्य में प्रतिदिन सायं 7 बजे से 10 बजे तक भगवान के तमाम लीलाओं का बखुबी नाट्य मंचन कर बाहबाही लूट रहे है। श्रद्धालु जन भगवान के विभिन्न रुपों में सजे संवरे मनमोहक झांकियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो विश्राम आरती के पश्चात प्रसाद लेकर नीजधाम को जा रहे है।
कार्यक्रम के आयोजन में श्री सार्वजनिक रामलीला मंडल पालघर रजि. के अध्यक्ष प्रविण त्रिवेदी, कार्याध्यक्ष श्रवण राजपुरोहित, मुख्य मार्गदर्शक डाँ. राजेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष दिपक दुबे, ओमजी पाण्डेय, पद्माराम पटेल, सुखदेव राजपुरोहित, महासचिव किशनसिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष अरविंद नारखड़े,सचिव के.पी.मिश्रा,संगठक प्रमुख रत्नाकर दुबे एवं कानूनी सलाहकार एड.व्ही.डी.झारपकर की भूमिका प्रमुख होने के साथ जिले के तमाम लब्धप्रतिष्ठत गणमान्यों का सहयोग भी अपंरपार होने से यह आयोजन हर वर्ष सफलता की ओर अग्रसर है कार्यक्रम का सफल वेबाकी से सूत्र संचालन संयोजक पं.राजू शर्मा द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर