पचोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

 पचोर, राजगढ़ ।। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है जिसके तहत लाखों रुपए की 153 पेटी सीलबंद अवैध शराब जप्त की गई है एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

थाना पचोर प्रभारी श्री सुनील श्रीवास्तव को दिनांक 31/12/2019 को अवैध रूप से शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई सूचना से वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया एवं अवैध शराब की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया दोनों टीमों द्वारा बोड़ा नाका पर वाहन चेकिंग लगाई गई दौराने वाहन चेकिंग  रात्रि करीबन 1:00 बजे मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की बोलेरो बोड़ा तरफ से आती दिखाई दी जिसे रोकने का काफी प्रयास किया गया परंतु बोलेरो पिकअप नहीं रुकी पुलिस ने अथक प्रयासों से उक्त बोलेरो पिकअप को घेराबंदी कर बोड़ा नाका मेला ग्राउंड के पास रोका, रोकने पर ड्राइवर एवं क्लीनर मौके से भागने का असफल प्रयास करते नजर आए जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया। 

पकड़ी गई बोलेरो का तिरपाल हटाकर देखने पर उक्त बोलेरो पिकअप वाहन में कुल 153 पेटी सीलबंद अवैध देशी शराब कुल 1377 लीटर होना पाई गई, जिसकी कीमत लगभग ₹5,35,500 सहित सफेद रंग की बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीएच 4620 कीमती ₹8,00,000 को अवैध रूप से शराब परिवहन करने के फलस्वरुप विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी गण विनोद पिता कैलाश जोशी उम्र 35 साल निवासी 32, सांवेर रोड, नरवर बाणगंगा थाने के पास इंदौर तथा सुनील पिता कैलाश वास्केल जाति भील उम्र 19 साल निवासी जे बी इंटरप्राइजेज कंपनी सांवेर रोड, दीपमाला, इंदौर को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के विरुद्ध थाना पचोर में अपराध क्रमांक 01/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम 3/181, 66/192(ए), 132/177 (1), 130/177(3)  मोटर यान अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट