राजगढ़ पुलिस की एक अभिनव पहल, वाहन चालकों की जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट किए वितरित

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

राजगढ़ ।। जहां एक ओर पुलिस शब्द ही अनुशासन और शक्ति का प्रतीक माना जाता है वहीं दूसरी ओर जिला राजगढ़ पुलिस द्वारा  एक अभिनव पहल कर पुलिस की एक मानवीय संवेदनात्मक छवि को भी उदगारित किया है। 

जिला राजगढ़ के पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा एक ओर तो अपराध और अपराधियों के लिए सख्त रवैया रखते हैं वहीं दूसरी और जिला पुलिस अधीक्षक जनसामान्य के प्रति  मानवीय संवेदना से भी परिपूर्ण हैं।  जिले के युवा पुलिस कप्तान जिले की पुलिस टीम के साथ  अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर लगातार कार्यवाही में लगे हुए हैं, वर्ष अंत  के समय भी जिला राजगढ़ पुलिस लगातार अपने कर्तव्य में व्यस्त है और बड़ी बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। 

गौरतलब है कि जिला पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ ही जनमानस के हितों के लिए भी लगातार कार्य कर रही है जिसके चलते आज जिला मुख्यालय राजगढ़ नाका नंबर 3 पर यातायात नियमों के प्रति जनसामान्‍य में जागरूकता लाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्‍यअथिति के रूप में माननीय जिला न्‍यायाधीश महोदय श्री प्रभात कुमार मिश्रा जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आयोजन जिला यातायात पुलिस के तत्‍वावधान में किया गया था, आयोजित कार्यक्रम में माननीय जिला न्‍यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित जन सैलाब को यातायात के नियमों की अनदेखी न करने सहित, अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी को भलि भांति समझकर वाहनों को यातायात नियमों के अनुसार चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दी वहीं दूसरी ओर माननीय न्‍यायाधीश महोदय द्वारा पुलिस को भी आवश्‍यकता पडने पर सख्‍ती करने के निर्देश दिेये। 

उन्‍होने बताया कि जिले की जनता खासकर ग्रामीण अंचल के रहवासी यातायात के नियमों की ज्‍यादा अनदेखी करते हैं क्‍योंकि वे अभी यातायात के नियमों के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक नहीं हैं साथ ही साक्षरता भी एक बहुत बडा कारण है इसलिये वे पूर्व की भांति ही व्‍यवहार करते है जिसे समाज की मुख्‍य धारा से जोडने में कथित रूप से थोडा समय लग सकता है, परन्‍तु मेरा पूर्ण विश्‍वास है की यातायात पुलिस द्वारा मुस्‍तैदी से ड्यूटी करने एवं जनसामान्‍य को यातायात नियमों से अवगत कराने पर जनता द्वारा पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया जावेगा और जिला राजगढ में यातायात को सुलभ बनाने में पुलिस की हर संभव मदद की जावेगी। 

तदोपरांत जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा आभार प्रकट करते हुए माननीय जिला न्‍यायाधीश महोदय द्वारा स्‍वागत सत्‍कार किया एवं उनके द्वारा दिये निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबऋता जाहिर की, उन्‍होने बताया कि जिले की जनता की जान की सुरक्षा के लिये राजगढ पुलिस सदैव तत्‍पर है जिस प्रकार किसी भी नियम की पालना कराने हेतु कडे कदम उठाने पडते हैं उसी प्रकार जिले में आवश्‍यकता पडने पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों के चालान बनाकर उनके लिये थोडी सख्‍ती की जाती है, जिले में ग्रामीण अंचल के रहवासियों में जागरूकता लाना निश्‍चित रूप से थोडा कठिन है परन्‍तु असंभव नहीं है, जिले यातायात अमला लगातार कार्यवाही कर रहा है, जिसके तहत बिना हेलमेट, बिना सीटबैल्‍ट लगाए वाहन चालकों सहित यातायात नियमों के विरूद्ध वाहन को चालन करने वालों लोगों को लगातार समाझाईश दी जा रही है वहीं  पुनरावृत्ति करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जाती है, उन्‍होने बताया कि वर्ष में होने वाली कुल वाहन दुर्धटनाओं में मरने वाले लोगों का प्रतिशत देखा जाए तो एक बहुत बडी संख्‍या में ऐसे मोटरसाइकिल चालकों की मृत्‍यु का प्रतिशत सबसे ज्‍यादा है जिन्‍होने वाहन चालन के समय हेलमेट नहीं पहन रखा था और उनके सिर पर आई गंभीर चोटों की वजह से ही उनकी मृत्‍यु हुई। 

इस प्रकार वाहन दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट मरने वालों की अधिक संख्‍या पर मानवीयता से विचार कर जिला पुलिस राजगढ द्वारा यातायात पुलिस एवं अन्‍य संस्‍थानों से सहायता प्राप्‍त कर वाहन चालकों को नि:शुल्‍क हेलमेट वितरित करने का एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत बिना हेमलट वाहन चलाने वाले लोगों और गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्‍क हेलमेट वितरित किये गये। माननीय जिला न्‍यायाधीश महोदय द्वारा अपने कर-कमलों से लोगों को हेलमेट वितरित किये गये। 

जिला पुलिस राजगढ द्वारा एक और तोहफा नववर्ष के उपलक्ष्‍य में आवेदकों को दिया गया है जिसके तहत गुम हुए मोबाईल के धारकों द्वारा अपने गाढी कमाई से खरीदे हुए मोबाईलों को तलाशने हेतु जिला सायबर पुलिस को आवेदन पत्र दिये गये थे जिसमें जिला सायबर पुलिस द्वारा तलाशे गये बीस मोबाईल भी माननीय जिला न्‍यायाधीश महोदय द्वारा उनके आवेदकों को लौटाए गये, मोबाईल पाकर आवेदकों के के चेहरे पर मुस्‍कान देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में यातायात नियमों के बारे में लोगों को समझाईश दी जाकर उन्‍हें नियमों की अनदेखी न करने हेतु बताया गया उक्‍त आयोजित कार्यक्रम में माननीय जिला न्‍यायाधीश महोदय, जिला पुलिस के कप्‍तान श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री नवल सिंह सिसौदिया, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ एवं खिलचीपुर सुश्री सौम्‍या अ‍ग्रवाल, कोतवाली थाना प्रभारी श्री जे बी राय, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक श्री योगेन्‍द्र सिंह मरावी एवं उनका समस्‍त बल तथा सायबर सैल के कर्मचारी सहित अन्‍य पुलिस बल भी मौजूद रहा।

 नए साल की पावन पर्व पर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अभिमान के आजाद नगर में 24 घंटे दुर्गा चालीसा पाठ कर संपन्न किया।   नए साल के पावन उपलक्ष पर एक और जहां नव वर्ष पर जगह-जगह डीजे पर अश्लील गाना बजाना और इत्यादि प्रकार के ऐसे काम किए जा रहे हैं वही भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा दुर्गा चालीसा पाठ कर 24 घंटे का अखंड पाठ किया गया एवं भक्ति श्रद्धा के साथ On7 ग्राम पंचायत भूमि मार्ग के आजाद नगर में एक भक्ति में भर दिया गया भगवती मानव कल्याण संगठन मांसाहार चरित्र हिना छुआछूत जाति भेद में मुक्त समाज के निर्माण व साफ राजनीति को लेकर परम पूज्य सद्गुरु योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी निर्देश भगवती मानव कल्याण संगठन के बैनर तले पुराने साल की विदाई एवं नए साल के स्वागत पर आज़ाद नगर भुइमाड़ सहित सीधी जिले भर में 24 घंटे के 32 जगह अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था जिसमें  क्षेत्रीय लोग भी सम्मिलित हुए यह कार्यक्रम निरंतर 24 घंटे तक संगीत में तरीके से चलता रहा इस कार्यक्रम से अभिमान सहित जिले में नए साल में एक अलग समाज में परिवर्तन के प्रति भाव दिया एवं आने वाले दिनों में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा कहना है कि समाज  मैं एक  साफ स्वच्छ वातावरण बनेगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट