पोस्टर पर शुरु हुई सियासत, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया पलटवार

पटना ।। इनकम टैक्स गोलंबर पर लगे पोस्टर में जहां 15 साल बनाम 15 साल को लेकर बिहार चुनाव में उतरने की बात जदयू की तरफ से की जा रही है उस पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह तो बहस की बात है कि 15 साल क्या रहा नहीं रहा उस पर खुली बहस होनी चाहिए। उन्होंने जदयू पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके 15 साल में लालू यादव का 5 साल है जहां जनता ने उन्हें चुना था।

राजधानी के इनकम टैक्स गोलंबर पर सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव का पोस्टर लगाया गया है। जिसमे एक तरफ लालू यादव राबड़ी देवी और दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार दिखाई दे रहे हैं। वहीं पोस्टर पर दोनों तरफ अलग अलग तस्वीरें दिखाते हुए लिखा गया है 15 साल बनाम 15 साल। वहीं पोस्टर के माध्यम से राजद पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि हिसाब दों हिसाब लो और इसमें राबड़ी देवी लालू यादव से कुछ कहती हुई भी नजर आ रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट