दो गुटों में हुई जमकर मारपीट कई लोग हुए जख्मी

 जमुई  झाझा ।।  थाना क्षेत्र के हथिया पंचायत बलियो गांव में हुई देर शाम दो गुटों में जमकर मारपीट कई लोग हुए जख्मी जिसमे माया देवी पति श्यामलाल शर्मा के साथ देर शाम तकरीबन छः बजे उसके घर पर सेकड़ो की संख्या में अजय यादव पिता स्वर्ग राजकुमार यादव परिजन के साथ यादव समुदाय के लोग गोलबंद होकर माया देवी के घर पर आ धमके ओर गुस्सा आकर्षित कर घर के सामने तीन पहिया वाहन,दो पहिया के साथ घर मे रखे कोई बहुमुल्य समाग्री को तोड़ फोड़ किया जिसके कारण माया देवी के परिजनों काफी भयभीत में है वही माया देवी द्वारा कोई लोग पर आरोप लगाया है कि मेरे घर पर जबर्दस्ती घुसकर एक बड़ा और एक छोटा कानवली छः ग्राम लगभग जिसका कीमत 20,000 हज़ार ओर बक्से का ताला तोड़कर 4500 सौ रुपये नगद साथ मे हाथ का चूड़ीवाला जीसका कीमत 6,000 हज़ार रुपये का सामान सभी व्यक्ति निकालकर चले गए सभी व्यक्ति का नाम इस प्रकार है अजय यादव,धनंजय यादव,कंजय यादव पिता स्वर्ग राजकुमार यादव,कैलाश यादव पिता राम यादव,बालेश्वर यादव,बजरंगी यादव,पेसर पूना यादव,लीला यादव पेसर महाबीर यादव,रविन्द्र यादव पेसर धानो यादव,मसुदन यादव पेसर तुलसी यादव, किशोर यादव पेसर युगल यादव,राजकुमार यादव पेसर नुनेशर यादव,सभी लोग मेरे घर पर आकर मारपीट तोड़फोड़ का हला मचाने लगा वही दूसरी ओर अजय यादव पिता स्वर्ग राजकुमार यादव के परिजनों द्वारा राजा शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया गया जिसको लेकर राजा शर्मा पर कोई ऐसे धारा भी चार्जेज भी लगाई गई जो इस प्रकार से है 0003/2020/dt 02.01.2020 0/s 143/341/323/324/307/384/504/506/34 L.p.c  इस घटना की जानकारी मिलते ही झाझा थाना के एस आई राकेश कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामला को अपने सगियांन मे लेकर उचित रूप से जांचकर कार्यवाही करने की बात कही और फिर दोनो गुटों को समझा बुझाकर मामला शांत करबाया और कहा कि दुबारा किसी भी प्रकार का आपस

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट