बिहार टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष बने दिग्गज,सचिव बने गुलशन


राकेश कु०यादव की रिपोर्ट

बछवाड़ा(बेगूसराय) ।। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में रविवार को बिहार टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोशिएशन की बैठक आयोजित किया गया. बैठक के दौरान बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से टेंंन्ट हाउस चला रहे सदस्यो ने बैठक में भाग लिया. बैठक के दौरान संगठन मजबूती पर जोर देते हुए प्रखंड स्तरीय समीति का चुनाव किया गया. चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से दिग्गज कुमार राय को बिहार टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोशिएशन का अध्यक्ष बनाया गया वही सचिव गुलशन कुमार,उपाध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ मुखिया,उप सचिव गणेश पासवान,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार को बनाया गया. वही कार्यकारणी सदस्य के रुप में पंकज कुमार,मनीष कुमार,धर्मराज शर्मा,कलपू साह,मुर्शिद आलम,राम अकवाल पासवान,राम बालक गुप्ता,सुनील कुमार को चुना गया.सगठन के सदस्यो को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज हमलोगो को संगठन नही होने के कारण हम शादी,उपनयन समेत विभिन्न समारोह में टेंट तो लगा देते है लेकिन हमें उचित मजदुरी नही मिल पाता है वही हमलोगो का अपना अलग अलग टेंट का कीमत निर्धारित है ऐसा नही होना चाहिए अब हमें जीएसटी भी देना होगा इसलिए संगठन के द्वारा तय किया गया कीमत व अपने संगठन के निर्देश पर चलना होगा तभी हमें उचित मजदुरी मिल सकता है मौके पर संगठन के दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट