अलग अलग घटनाओं में लाखों की चोरी

कल्याण । कल्याण परिमंडल 3 के अंतर्गत आए दिन चोरी की घटना घटित हो रही है इसी क्रम में एक घर मे चोरी का प्रयास कर रहे चोर दो चोरो को गिरफ्तार कर लिया गया तो एक चोर चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया  इसी तरह अन्य तीन घरों के ताले तोड़कर लाखो की चोरी कर ली गयी ।

                 जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के काटेमानिवली स्थित नितिन राज होटल के पास कृपा शंकर यादव की राम नामक डेरी की दुकान है रात को यादव अपने परिवार के साथ इसी दुकान में सोते है शनिवार की रात यादव घर मे सो रहे थे तभी उनको कुछ आहट सुनाई दी वे अपने पिता को उठा पीछे से बाहर आये तो देखा कि तीन चोर उनकी बगल की मोबाइल दुकान का शटर खोलने का प्रयास कर रहे थे तब यादव उन चोरो को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े और उनके हाथ राजा यादव व अनुराज यादव नामक दो चोर आ गए जबकि उनका साथी कलाम अंसारी चकमा देकर वहां से फरार हो गया कृपाशंकर ने दोनों चोरो को पुलिस के हवाले कर दिया वही अंबरनाथ के कानसाईं में रहने वाले विजय शिरसाट का डोंबिवली पूर्व के छत्रपति शिवाजी भाजी मार्केट में कपड़े की दुकान है जिस का ताला तोड़कर चोरों ने 40 हजार मूल्य का कपड़ा चुरा लिया जब विजय को चोरी की जानकारी लगी तो उन्होंने डोंबिवली पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया इसी तरह कल्याण पूर्व के विजय नगर परिसर में रहने वाली महिला किसी काम से घर बंद कर बाहर गई हुई थी इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके बंद घर से 91 हजार मूल्य का सोने चांदी का आभूषण चुरा लिया जिसकी शिकायत महिला ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है तो वहीं शहाड़ स्टेशन के पास आनंदराम का संगम नामक फोटो स्टूडियो है किसी अज्ञात चोर ने उनके दुकान का ताला तोड़कर 65 हजार मूल्य का 4 कैमरा चुरा लिया और फरार हो गये जिसकी शिकायत आनंद राम ने खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है  ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट