कानून को धज्जिया उड़ा दी मुंगेर के SP लीपी सिंह मैं भी सुमित हूँ विना जाँच किए गिरफ्तार करके दिखाओ फिर आयोग में तुझे घसिटूगाँ -- गोल्डन अम्बेडकर

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ जमुई से सांवादाता धीरज कुमार सिंह का रिपोर्ट   -----



जमुई   ---  जदयू के राष्ट्रीय महासचिव Rcp सिंह के बेटी ललन सिंह जदयू सासंद मुंगेर के दुलारूआ S.P. लीपी सिंह से खुला चायलेंज करता हूँ कि मैं भी सुमित कुमार सिंह हूँ अनुसंधान कर गिरफ्तार करें ।अगर डारेक्ट गिरफ्तारी वारेंट करोगी तो जनता तेरे गुरूदेव को अपना मत 2020 बिहार विधानसभा में  जबाव देकर नहीं छोडेगा फिर कालिया तुझे कानून क्या कर सकता है वह तो लोकतंत्र के संविधान समय निकालकर पढ़ लें । मैं भी भारतीय कानून पढ़ा हूँ राजनीतिक शास्त्र ऑनर्स पढ़कर समाजीक कार्य पहल कर रहा हूँ।  जरा IPS पद को इज्जत करना सीख लें राजनीति के आड़ में आकर सम्मान पद को दुरूपयोग कर पब्लिक को विश्वास समाप्त नहीं कर दो।

पहले नीतिश कुमार मुख्यमंत्री ने लालु यादव जी को फंसाया,फिर अनंत सिंह विधायक मोकामा को फंसाया  अब चला क्रांतिकारी स्व. श्रीकृष्ण सिंह जी के पुत्र और पौत्र को फंसाने यह जमुई स्वतंत्रता सेनानी की धरती है जब कुर्सी पर बैठाने जानता है तो नीचे उतारने भी जानते हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट