गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

मुंबई ।। गोरेगांव मे संविधान दिवस पर  एकता का प्रतीक क्रिकेट टूर्नामेंट का बिरसा मुंडा सेवा संस्थान मुंबई एवं न्यू झारखंड फौंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन में दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था और सभी को.सम्मानित किया गया तथा हमेशा संघ का सहयोग एवं साथ देने का आश्वासन दिया किया गया।

प्रात जानकारी के अनुसार, दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ हमेशा दहेज प्रथा को समाज से मिटाने में संघ का सहयोग करेंगा। दहेज़ मुक्त झारखण्ड सेवा संघ लगातार दहेज़ प्रथा के बुरी प्रभावों से लोगो को अवगत कराने के साथ साथ जागरूकता अभियान चला रहा है और आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक बार फिर  मुंबई में रह रहे सभी झारखंडी प्रवासियों ने यह आवाहन किया कि इसे समाज के सभी वर्गों को याद रखना होगा कि यह आने वाले वक्त में कितना खतरनाक हो सकता है आने वाला समय में अगर बेटी नहीं होगी तो बेटा कहां से होगा इसलिए इस प्रथा को खत्म करना अति आवश्यक है क्योकि जब पति और पत्नी को यह पता चलता है की कोख में बेटी है तो उसे कोख में मार दिया जाता है क्योंकि एक ही कारण है दहेज प्रथा है और इसके लिए पति पत्नी दोनों जिम्मेदार होते हैं ना कि कोई और,   इसीलिए दहेज प्रथा को जड़ से खत्म किया जाए अति आवश्यक है । इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य श्रीमती नूपुर गुप्ता, श्री सनातन, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री किशोरी राणा, कामेश्वर राणा, श्री विजय प्रसाद, श्री वसंत दागी, श्री कृष्ण देव साव, श्री सुरेंद्र साव  दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के राष्ट्रीय संचालक जितेंद्र बी यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल  पंडित, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष नरेश यादव, विनोद साहू एवं बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुवे । आवाज दो हम एक हैं दहेज हटवा बेटी बचाव जैसे इन्हीं नारों के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट