
स्कूली बच्चों से भरी वाहन गड्डे में गिरी
- Hindi Samaachar
- Jul 25, 2018
- 459 views
वाराणसी । मथुरा जिले के कोसीकला में स्कूली बच्चों से भरी वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए गड्डे में गिर गई। अभिभावकों को हादसे की जानकारी दी गई और बच्चो को अभिभावकों के साथ उपचार के लिए घर भेज दिया गया है।
यह हादसा बुधवार सुबह की है स्कूली बच्चों को ले जा रही अमेरिकन किड्स स्कूल की क्वालिस का टायर फट रास्ते में फट गया। कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्डे में जा गिरी। क्वालिस में स्कूल के 22 बच्चे भरे हुए थे। घटना के बाद कोहराम मच गया। राहगीरों की सूचना पर समीप की खड़े डायल 100 के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों एवं राहगीरों ने गड्डे में फंसे बच्चों को जैसे- तैसे बाहर निकाला। इस दुर्घटना में कशिश, चंचल, भावना, मनोज, कोमल, राधा, नैतिक, मानवेंद्र, अंकित, नमन और रौनक घायल हो गए। यह सभी बच्चे तीन से दस वर्ष तक उम्र के हैं। घटना के बाद घायल बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मदद से बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तीन छोटे बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है जबकि अन्य सभी बच्चे सकुशल हैं। मामले को लेकर एसएसपी ने घटना की जानकारी ली है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्वालिस को अपने कब्जे में ले लिया। एसएसपी ने आरोपी स्कूल अमेरिकन किड्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद बच्चों के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा रहा था। जिस गड्डे में क्वालिस गिरी वो पानी से लबालब भरा था। गनीमत ये रही कि बच्चे गड्डे में नहीं गिरे और बाहर निकाल लिये।
रिपोर्टर