कल्याण कोर्ट परिसर में आरोपियों की चप्पल से पिटाई
- Hindi Samaachar
- Jul 25, 2018
- 446 views
कल्याण :-पोर्न वीडियो देख कर सात वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपियों की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के बीचबचाव करने पर कोर्ट के बहार ही लोगों ने रास्ता रोक कर चक्का जाम कर दिया।
बता दें कि डोंबिवली पूर्व देसले पाडा परिसर में 24 मई की सुबह 10 बजे साथ वर्षीय मासूम अधर्व वारंग नामक बच्चा अचानक लापता हो गया था । दूसरे दिन बच्चे की लाश को पुलिस ने परिसर के एक नवनिर्माण ईमारत के गटर के चेंबर से बरामद किया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला की बच्चे के साथ लैंगिक अत्याचार के बाद उसकी हत्या की गई थी | मानपाड़ा पुलिस ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए 50 दिन में अहसान साबिर आलम और नदीम जाकिर आलम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पुलिस को सोशल साइड पर पोर्न विडिओ देखा फिर बेहोशी की दवा पिलाकर उसके बच्चे के साथ कुकर्म कर उसे नाले में डालकर हत्या करने की बात काबुल की।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कल्याण कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दोनों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पुलिस हिरासत के बाद मंगलवार को फिर से इन आरोपियों को पुलिस हिरासत बढाने के लिए कल्याण कोर्ट में पेश किया जा रहा था कि इसी दरम्यान मृतक अथर्व की माँ और उनकी बहन ने मिलकर दोनों आरोपियों की कोर्ट परिसर में ही चप्पल व हाथो से जमकर पिटाई शुरू कर दी, स्थानीय पुलिस ने सभी महिलाओ को किसी तरह हटाकर दोनों आरोपीयों को कोर्ट मे पेश किया जहां कोर्ट ने फिरसे दोनों आरोपियों को चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
रिपोर्टर