प्रेमिका की हत्या करनेवाला आरोपी सात साल बाद गिरफ्तार

वाराणसी । बनारस के भिखारीपुर हरिजन बस्ती निवासी युवती की गला रेत कर सात साल पहले की गई हत्या का पुलिस ने सात साल पांच माह बाद बुधवार को खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में युवती के प्रेमी रोहनिया के मड़ाव कोइरियान टोला के दिलीप कुमार मौर्या उर्फ दीपू और उसके दोस्त भिखारीपुर पटेल बस्ती के मनोज कुमार पटेल और ककरमत्ता के मोहम्मद सुहैल उर्फ राजू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तीनों के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। 

पुलिस के अनुसार शादीशुदा दिलीप से उसकी प्रेमिका शादी के लिए बार-बार जिद करती थी। इससे आजिज आकर उसने अपने दो दोस्तों के साथ साजिश रची और मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर गांव में गला रेत कर हत्या करने के बाद युवती के शव को सड़क किनारे बालू के ढेर में दबा दिया था एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 18 फरवरी 2011 को दिलीप अपनी 27 वर्षीय प्रेमिका को लंका के नेवादा से ऑटो में बैठाकर विंध्याचल मंदिर में दर्शन कराने के बहाने निकला। इसी दौरान मनोज और सुहैल के साथ मिल कर दिलीप ने पुरजागिर गांव में युवती का गला रेत कर हत्या कर दी इसके बाद सड़क किनारे शव को बालू के ढेर में दबा कर भाग निकला। युवती के पिता ने उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं लगा। वहीं, इस संबंध में चील्ह थाने में कोई मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया। इस बीच नाटी इमली पुलिस चौकी प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिरों से जानकारी हुई कि भिखारीपुर हरिजन बस्ती की युवती और दिलीप एक-दूसरे को प्रेम करते थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट