वाराणसी से तीन अगस्त तक रद्द ट्रेने

वाराणसी। वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर चल रहे वाशेबल एप्रन का कार्य 26 जुलाई के बजाय अब तीन अगस्त तक संपन्न होगा। इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक की तिथि भी बढ़ा दी गई है। इस दौरान कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो वहीं कुछ बदले रूट से चलाई जाएंगी।

अलग-अलग तिथियों पर निरस्त रहने वाली अप व डाउन की एक्सप्रेस ट्रेनें
- वाराणसी बड़ोदरा महामना एक्सप्रेस
- वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी एक्सप्रेस
- वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस
- वाराणसी-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस
- वाराणसी- सियालदह एक्सप्रेस


तीन अगस्त तक निरस्त पैसेंजर ट्रेनें

वाराणसी-लखनऊ

मुगलसराय-जौनपुर

वाराणसी-मुगलसराय

आसनसोल-वाराणसी एमईएमयू

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट