
छोटे बच्चे से लैंगिक अत्याचार करने वाला जैन पहुँचा हवालात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 04, 2020
- 750 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के आर्दशपार्क परिसर में एक विकृत जैन व्यक्ति द्वारा छोटे बच्चों के साथ अश्लील व लैंगिक अत्याचार करने के कारण निजामपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज देने की घटना घटित हुई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार आदर्श पार्क रहिवासी इमारत के कंपाउड में 4 से 9 वर्ष के बच्चें कुत्तों के साथ खेल रहे थें. इसी दरम्यान सर पर टोपी पहने एक विकृत जैन व्यक्ति अपने गुप्तांग को बाहर निकालकर आया. इसके साथ ही छोटे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने लगा.जिससे घबराकर छोटे बच्चें अपने अपने घरों में भाग गयें. इन बच्चों के मन में उस विकृत व्यक्ति के खिलाफ भय व्याप्त था.जिसके कारण रात्रि बेला पर अपनी माँ से सोने से पहले कपड़े नही बदलने के लिए बच्चों ने कहा कि अंकल आ जायेंगे. इसलिए कपड़े नही उतारुगा. बच्चों में घबराहट तथा भय की जानकारी लेने पर परिजनो को हकीकत मालूम पड़ा ।
बच्चों के शिकायत पर रहिवासी इमारत के निवासियों में इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. जिसमें एक विकृत व्यक्ति बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई पड़ा. बच्चों की सुरक्षा हेतु परिजनो ने इसकी शिकायत निजामपुर पुलिस से की. निजामपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नझराना कंपाउड स्थित राधाकृष्ण इमारत से कमलेश शांतिलाल जैन (36) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भादवी कलम 354 सह पोस्को कायद्या अंतर्गत कलम 12 अन्वये गुनाह दाखल किया हैं. वही पर आरोपी को कोर्ट में हाजिर किया जहां पर न्यायालय ने उसे तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं. जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक बाजीराव भुसारे कर रहे हैं।
रिपोर्टर