
दारोग़ा परीक्षा जांच की मांग कर रहे परीक्षार्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज की बेरोज़गार पार्टी ने की निंदा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 04, 2020
- 273 views
बिहार ।। दारोग़ा परीक्षा जांच की मांग कर रहे पटना मे परीक्षार्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज की भारतीय बेरोज़गार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने एक बयान जारी करते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि
क्या गलती की है जो जानवरों की तरह देश के नौजवानों को घसीटा जा रहा,पीटा जा रहा? उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों की मांग मांगना,प्रोटेस्ट करना सभी का संवैधानिक अधिकार है,कोई भी सरकार इससे वंचित नहीं कर सकती।नीतीश सरकार बीजेपी के तानाशाही फार्मूले को अपनाते हुए जिस बर्बरता से युवाओं पर लाठियां भंजवा रही ,सरकार की धूमिल छवि औऱ कायरता प्रतीत होती है।आगे उन्होंने कहा कि हम सभी सरकार चुनते हैं,इस आशय के साथ ताकि वे हम सभी को प्रत्येक रूप से एक समान विकास की धारा में ले कर चले किंतु जिस प्रकार सरकार की दोहरी नीति देखने को मिल रही इससे साफ प्रतीत होती है कि नीतीश सरकार युवा विरोधी है,रोजगार विरोधी है।यूं लाठियां भंजवा कर युवाओं का मुंह नहीं बंद कर सकती सरकार, नीतीश सरकार की दमनात्मक नीति साफ करती है कि दारोग़ा बहाली में धांधली हुई है,नहीं तो सीबीआई जांच में क्या समस्या?
रिपोर्टर