ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत

देवघर से पप्पू कुमार यादव की रिपोर्ट

 झारखण्ड देवघर ।। कोर्रा थाना अंतर्गत कोनार पुल, क्षितिज अस्पताल के पास ट्रेलर ने बाइक को लिया चपेट में बाइक सवार दो लोगो मे से एक कि घटना स्थल पर हुई मौत व एक गंभीर रूप से घायल ... मृतक की पहचान मोहमद सम्मद पिता मोहमद वाजिद के रूप में हुई है जो कि मुफसील थाना अंतर्गत बकसपुरा का रहने वाला था... घटना स्थल पर ट्रेलर को छोर चालक व उपचालक भागने में रहे सफल... फिलहाल घटना स्थल पर पहुच शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर करवाई में जुटी पुलिस

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट