आत्मरक्षा के कला का मनाया गया सेमिनार

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

(जमुई) झाझा ।। स्थानीय चाँदवारी मैदान में दो फरवरी को आत्मरक्षा हेतु करटे का ट्रेनिंग कराटे ट्रेनर मो जावेद अंसारी के द्वारा दिया जा रहा था जिसे तेंगसुडो कैम्प एंड बेल्ट सेमिनार का आयोजन कर उन्होनो साबित कर दिया कि झाझा में भी होनहार प्रतिभाओं की कमी नही है इस सेमिनार में कराटे, काता, नॉनस्टिक की विधिवत ट्रेनिंग के साथ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।उसके बाद प्रतियोगिता किया गया इसमें प्रतिभा के अनुसार बच्चों में कलर बेल्ट के अनुसार सर्टिफिकेट का वितरण किया गया इसमें झाझा के बच्चे और समारिटन स्कूल के बच्चो ने अपना हुनर दिखाया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार जावेद अंसारी ,बबलू टुडू,फ्लेमन मरांडी, मो इसत्याक अंसारी इनके द्वार सर्टिफिकेट का वितरण किया गया जिन्हें सर्टिफिकेट दिया गया वो थे तुषार कुमार,अंकिता ओराँव, रविकांत, विशाल टुड्डू, अनीमा मुर्मू, अनंदिता ओराँव, बबलू सोरेन, अविष कुमार,राहुल कुमार, दवंग कुमार को बेल्ट दिया गया जिन्हें ग्रीन बेल्ट दिया गया कुमारी ,सुनील सोरेन, रोहित मुर्मू, मोतीलाल हांसदा,सक्सेना कुमार, आनद कुमार, सूरज सोरेन,अमित टुड्डू को सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट