
भिवंडी के काल्हेर में हुई लूट का पर्दाफाश, लूट का मुख्य सरगना गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 06, 2020
- 670 views
1 करोड़ 86 लाख रुपए के आभूषण बरामद
भिवंडी ।। पिछले सप्ताह भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव स्थित जगदीश पाटिल के बंगले पर हुई लूट की गुत्थी ठाणे पुलिस ने सुलझा ली हैं वही पर इस वारदात में शामिल मुख्य सरगना धर्मेश वैष्णव को नवीं मुंबई के ऐरोली से गिरफ्तार कर लिया हैं इसके साथ ही उसके पास से 1 करोड़ 86 लाख रुपये मूल्य के 4 किलो 21 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किया जा चुका हैं.वही पर पुलिस धर्मेश के फरार 5 साथियों की खोज कर रही हैं. हालाकि घर से लूटी गई 60 लाख की नकदी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगी हैं ।
गत सप्ताह 30 जनवरी की सुबह 6 बजे हथियार बंद लुटेरे भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव निवासी गोदाम व्यवसायी जगदीश पाटिल के घर में घुसे थें.घटना के कुछ समय पहले जगदीश पाटिल रोज की तरह माॅनिग वार्क के लिए घर से बाहर निकले थें. हाथियार बंद लुटेरों ने बेडरूम में पाटिल की पत्नी बंदना की कनपटी पर पिस्टल लगा दिया था.और जान से मारने की धमकी दी थी.लुटेरे ने पाटिल के पुत्री पल्लवी व पुत्र शुभम को रस्सी से बांध दिया था और घर की तिजोरी से 4 किलो 21 ग्राम सोने के आभूषणों तथा 60 लाख की नकदी को लेकर चलते बने थें. इस लूट की घटना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था.पकड़ा गया धर्मेश शातिर लुटेरा हैं और उसके खिलाफ काई मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक धर्मेश करीब 10 साल जेल काट चुका हैं और जेल के भीतर ही अपनी गैंग बना ली थी
.
60 लाख नकदी सहित 5 लुटेरों की तलाश जारी :
ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने बताया कि लूट की गुत्थी को सुलझाने और आरोपियों की धडपकड़ के लिए पुलिस की कुल 12 टीम काम कर रही थी.ठाणे पुलिस के सेन्ट्रल क्राइम बाॅच और प्रॉपर्टी सेल की टीम ने इस लूट के सरगना धर्मेश वैष्णव को गिरफ्तार किया हैं.पुलिस ने मोबाइल नबरों की छानबीन की और गिरोह के मुखिया धर्मेश वैष्णव को नवी मुंबई के ऐरोली से गिरफ्तार किया. धर्मेश से हुई पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की घटना कबूल की.पुलिस ने धर्मेश के पास से 1 करोड़ 26 लाख रुपये मूल्य के 4 किलो 21 ग्राम सोने के आभूषण को बरामद किया हैं. घर से लूटी गयी 60 लाख की नकदी और बाकी के 5 लुटेरे अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.पुलिस की अलग- अलग टीम उनकी खोजबीन में लगी हैं.आयुक्त फणसलकर के अनुसार फरार लुटेरो को जल्द पकड़ लिया जायेगा ।
रिपोर्टर