सेंट मेरी स्कूल, कल्याण पूर्व में शुरू हुआ "मिशन एजुकेशन"

कल्याण, मंगलवार को मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चो के सहायतार्थ श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से मिशन एजुकेशन का प्रकल्प चलाया जा रहा है। थाने से सटे कल्याण पूर्व उपनगर में सेंट मेरी हाई स्कूल के सहयोग से संस्था के सदस्यों द्वारा स्कूल प्रांगण में डोनेशन बॉक्स लगा कर मिशन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रीता जी और मिशन एजुकेशन के सदस्य प्रह्लाद गुप्ता, सचिन सिंह, दिलीप तिवारी, बालाजी मिश्र और गोकुल उपस्थित थे। 


मिशन एजुकेशन के तहत संस्था विभिन्न स्कूलों में डोनेशन बॉक्स लगाती है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पेंसिल, पेन, नोटबुक इत्यादि दान स्वरुप डाला जाता है। इस तरह एकत्रित सामग्री को महाराष्ट्र के दूरदराज के गांव और देहात में जरूरत मंद बच्चों को वितरित किया जाता है। यह मिशन स्कूल के बच्चो में सहायता करने की भावना को बढ़ाता है और समाज के दीन वर्ग के प्रति जिम्मेदारी की भावना का विकास करता है।

पूर्व विधायक बृजेश मिश्र मुम्बई में

 संस्था मिशन एजुकेशन के तहत भारत और भारत के बाहर अब तक 3 लाख से भी ज्यादा जरूरतमंद बच्चों तक स्टेशनरी प्रदान कर चुकी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट