भिवंडी में विनोद शेट्टी चला रहा अवैध जुआ ,मटका अड्डा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 08, 2020
- 1504 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के अंर्तगत आर्मी हास्पिटल के पीछे विनोद शेट्टी नामक व्यक्ति अवैध रूप से जुआ अड्डा , मटका चला रहा हैं. जिसको बंद करने की शिकायत स्थानीय निवासी चर्चिल सुतार ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें को लिखित निवेदन पत्र देकर किया हैं ।
शिकायत पत्र के अनुसार भिवंडी शहर के मध्य में भिवंडी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने आर्मी हास्पिटल के पीछे खुली सार्वजनिक जगह पर अवैध रूप से विनोद शेट्टी नामक व्यक्ति मटका , जुआ का धंधा चला रहा हैं. जिसमें नाबालिग बच्चों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों को गुमराह कर उन्हें तथा उनके परिवार को लूटा जा रहा हैं.इसके साथ ही उनका आर्थिक शोषण भी विनोद शेट्टी कर रहा हैं.जिसकी पुलिस विभाग को जानकारी होने के बाद भी कारवाई नही की जाती हैं. सुतार ने पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें को लिखित शिकायत पत्र देकर मांग किया हैं कि इस अवैध धंधे को तत्काल बंद किया जायें ।
गौरतलब हो भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से मटकोरी एजेंट मटका बाजार लगाकर बैठे हुए रहते हैं. मटका, जुआ खेलने वाले व्यक्तियों को इन मटकोरी एजेंटो द्वारा तुरन्त पहचान लिया जाता हैं.इसके साथ खुले सड़कों पर ही मटका के पार्वती की बिक्री की जाती हैं.ऐसे ही मटकोरी एजेंटों को भिवंडी शहर पुलिस ने काई बार गिरफ्तार किया हैं.किन्तु कुछ दिनों बाद इस प्रकार के मटकोरी एजेंट पुनः सक्रिय हो जाते हैं.इन एजेंटों के मुख्य सरगना विनोद शेट्टी पर पुलिस प्रशासन कारवाई करने से कतराती हैं.जिसपर कारवाई करने तथा मटका जुआर अड्डा बंद करने की मांग स्थानीय निवासी चर्चिल सुतार ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें से की हैं ।
रिपोर्टर