अनियंत्रित ट्रक ने पेंड़ से टकराई और गड्ढे में जा गिरी ,चालक व सह चालक सुरक्षित ।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 08, 2020
- 524 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
बरहट ।। थाना क्षेत्र के जावातरी गांव के हीराजख स्थान के पास शुक्रवार की रात ट्रक चालक के नियंत्रण खो देने के कारण ट्रक सड़क किनारे लगे लिप्टस के पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में जा धंसा। इस घटना में चालक व सह चालक दोनों बाल बाल बच गए। उसे हल्की-फुल्की चोटें आई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को ट्रक से बाहर निकाला गया।ट्रक चालक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वे ट्रक संख्या बीआर 06 जीडी 5156 से भागलपुर पूर्णिया से सीमेंट खाली कर वापस औरंगाबाद लौट रहा था। औरंगाबाद जाने के क्रम में बीती रात लक्ष्मीपुर मलयपुर एनएच 333 मुख्य मार्ग के जावातरी गांव के पास सामने से आ रही बालू लदे ट्रक के चकमा दे देने के कारण अनियंत्रित हो गया और उसका ट्रक लिप्टस के पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में जा फंसा। इसमें चालक व सह चालक दोनों बाल-बाल बच गए। उसने बताया घटना रात 11:30 बजे के करीब घटी । हालांकि इस घटना के बाद ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस संबंध में बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद कहते हैं कि चालक के असंतुलन खो देने के कारण ट्रक गड्ढे में जा फंसा। चालक व सह चालक दोनों सुरक्षित हैं।


रिपोर्टर