जाको राखे साइयां मार सके ना कोई

 वाराणसी ।। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लाक मैं स्थित ग्राम सभा नरोट नरोट जगतपुर में बृहस्पतिवार को 4 वर्ष का बालक प्रियांशु कुएं में गिर गया। जिसे नवयुवक अजय कुमार राजभर ने बिना सोचे समझे कुएं में जाकर ,बच्चे की जान बचाई । इस घटना की सूचना जब जिला  कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वाराणसी श्री राजेश्वर सिंह पटेल उर्फ राजेश भाई को प्राप्त हुआ तो वह घटनास्थल पर  पहुंचे।  राजेश्वर पटेल और कांग्रेस कमेटी के  सदस्य उस बच्चे के परिवार से मुलाकात किया। यही नहीं उस बच्चे को बचाने वाले युवा अजय कुमार राजभर को उन्होंने सम्मानित किया। वहां पर उपस्थित सभी लोगों को अच्छे कार्यों का प्रेरणा  दिया।  उन्होंने कहा इस बच्चे पर परमात्मा की असीम कृपा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट