
बबिता गौरव बनी गिधौर मंडल की प्रभारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 21, 2020
- 468 views
जमुई ।। भारतीय जनता पार्टी जमुई जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने अपने जिला कमिटी के पदाधिकारियों को मंडल प्रभारी नियुक्त किये है जिसमे जिला मंत्री बबिता गौरव को गिधौर मंडल प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है नवनियुक्त मंडल प्रभारी बबिता गौरव ने कहा कि जिलाध्यक्ष के द्वरा जो जिम्मेदारी मुझे सौपा गया है वो मैं पार्टी के हित मे निष्ठापूर्वक निभाउंगी एवं संगठन मजबूत करूँगी
रिपोर्टर