
बिहार एसटीएफ को मिली सफलता, 1 लाख के इनामी सिद्धू कोड़ा को किया गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 22, 2020
- 832 views
जमुई ।। नक्सली सिद्धू कोड़ा व उसके एक अन्य नक्सली सुशील हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी तलाश पुलिस काफी सरगर्मी से कर रही थी. एसटीएफ ने जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा व उसका सहयोगी सुशील हांसदा की टीम ने गिरफ्तार किया है. सिद्धू कोड़ा की गिरफ्तारी की पुष्टि जमुई एसपी ने कर दी है. बताया जा रहा है कि सुशील हेंब्रम नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा का सहयोगी है. पुलिस ने एक इंसास और एके-47 भी बरामद किया है. सिद्धू कोड़ा पर एक लाख रुपये का इनाम था.
चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चिरपत्थर गांव से उसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने नक्सली का पास से एक एके- 47, एक इंसास सहित तीन हथियार बरामद किए हैं. उसके साथ एक अन्य सहयोगी सुशील हांसदा को भी गिरफ्तार किया गया है. हलांकि सुशील की गिरफ्तारी के विरोध में वामदह इलाके के आदिवासियों ने चकाई-सोनो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. सिद्धू कोड़ा एक लाख का इनामी था. झारखंड और बिहार पुलिस को काफी दिनों से तलाश था.
बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से चकाई के जंगलों में पुलिस व एसटीएफ की सरगर्मी काफी बढ़ी हुई थी लेकिन इस बाबत कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही थी.
सिद्धू कोड़ा के खिलाफ दुमका-पाकुड़ जैसे उग्रवाद प्रभावित जिले में मामला दर्ज नहीं है. हालांकि, संताल परगना से सटे बिहार के इलाकों में कई कांडो में उसकी संलिप्तता रही है. लेवी की रकम वसूलने के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में सिद्धू कोड़ा ने दुमका को चुना था. लेकिन, पुलिस के बिछाये गये जाल में वह फंस गया. बिहार से सटे इलाके में उसकी सक्रियता को देखते हुए उसके दुमका में सक्रिय नक्सलियों से संपर्क आदि की पड़ताल की जा रही है
रिपोर्टर