भारत के हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक - डाँ.सुब्रमण्यम स्वामी
- Hindi Samaachar
- Mar 02, 2020
- 483 views
पालघर ।। भारत में रहने वाले सभी हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है यदपि किसी को शक होता है तो मैं उसका डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हूँ।जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने से अब दीर्घकालिक शांति स्थापित होने वाली है। पाकिस्तान द्वारा जारी परोक्ष रुप से शीतयुद्ध अब जल्दी ही समाप्त हो जायेगा। हमारे प्रधानमंत्री ने आंतकवादी कृत्यों को नष्ट करने के लिए निर्णायक लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली है।
उक्त बातें पालघर में विराट हिंदुस्तान संगम महाराष्ट्र की ओर से आयोजित सभा में उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद, वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्वमंत्री डाँ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कही।
उन्होंने ने कहा कि भारत आंतकवाद से जूझते हुए बखूबी मुहतोड़ जवाब भी दे रहा है।आंतकवाद सभ्य समाज के लिए अभिशाप तो विकास के लिए बाधा भी है। भारतीय पुरातन संस्कृति, इतिहास से युवाओं को परिचित कराने और पाश्चात्य संस्कृति के बजाय भारतीय संस्कृति को अंगीकार करने पर जोर डालते हुए कहा कि सीएए से मुसलमानों को चिंतित नही होना चाहिए।
●विराट हिंदुस्तान संगम महाराष्ट्र प्रदेश की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट●
सभा में विराट हिंदुस्तान संगम के प्रदेश अध्यक्ष व भक्ति वेदांत हास्पिटल के डायरेक्टर डाँ.अजय संखे,सोनेपंत दाडेंकर विद्यालय पालघर के ट्रस्टी सुधीर दाडेंकर(दादाजी),रविंद्र रहांलकर,भगवान पाटिल, जितेंद्र पाटिल, दिनेश दुबे, मीडिया प्रभारी ठाकुर मंगल सिंह व अन्य की ओर से डाँ. स्वामी को शुभागमन हेतु स्मृति चिन्ह भेंट दी गयी।
इस सभा में रणजीत विक्रम सावरकर,संतोष जनाठे,निलेश सांबरे, रमेश शेट्टी,कमलेश संखे इत्यादि अनेक गणमान्य सभा को महिमामंडित कर रहे थें।
रिपोर्टर