भिवंडी के स्व.टावरे स्टेडियम की बदहाली। महापालिका की लापरवाही पर फूटा क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा

भिवंडी। शहर के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एकमात्र स्व.परशुराम धोंडू टावरे स्टेडियम वर्तमान में गंभीर बदहाली का शिकार है। भिवंडी महापालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्टेडियम अब खस्ताहाल हो चुका है। इस स्थिति को लेकर क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश है। बुधवार को युनिक स्पोर्ट्स क्लब के अबूजर खान ने पत्रकार परिषद आयोजित कर महापालिका से स्टेडियम की देखरेख की मांग की। इस मौके पर बीटीसीए क्लब के हुसेन सरगुरु, रियल स्पोर्ट्स के वसीम अंसारी, मोमिन स्पोर्ट्स के शाहीर मोमिन, अंजुम स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि, व्ही चैलेंजर्स के राशिद रफीक, स्टार वॉर क्लब के जाकिर मिर्जा और युनिक स्पोर्ट्स के मोहम्मद साद सहित अन्य कई क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी और खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

स्टेडियम की बदहाली और महापालिका की लापरवाही ::::

क्रिकेट प्रेमियों का आरोप है कि महापालिका प्रशासन ने स्टेडियम को सुधारने और इसके रखरखाव पर ध्यान देने के बजाय इसे मीना बाजार और फूड फेस्टिवल जैसे कार्यक्रमों के लिए भाड़े पर देना शुरू कर दिया है। इन कार्यक्रमों के कारण स्टेडियम की जमीन पर खुदाई, कचरे का अंबार और बदतर हालात पैदा हो गए हैं। स्टेडियम में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, मलबा फैला हुआ है और यह जगह अब नशेड़ियों का अड्डा बन गई है। स्टेडियम के अंदर शराब की खाली बोतलें, सिगरेट के टुकड़े और गुटखे के पैकेट बिखरे हुए पाए गए हैं। हाल ही में आयोजित फूड फेस्टिवल के दौरान स्टेडियम में चूल्हे जलाए गए थे, जिसकी राख अब भी मैदान में मौजूद है।

युनिक स्पोर्ट्स क्लब के जनरल सेक्रेटरी अबूजर खान ने कहा, "यदि महापालिका स्टेडियम की देखरेख की जिम्मेदारी हमें सौंपेगी, तो हम निश्चित रूप से इसका बेहतर रखरखाव करेंगे।" वहीं, भिवंडी तालुका क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हुसेन सरगुरु ने कहा, "महापालिका ने स्टेडियम का बाजार बना दिया है। इसकी दयनीय स्थिति देखकर हमें गहरा दुःख हो रहा है।" क्रिकेट क्लब प्रतिनिधियों ने महापालिका के इस लापरवाह रवैये का कड़ा विरोध जताते हुए प्रशासन से अपील की है कि स्टेडियम की जल्द से जल्द मरम्मत और उचित रखरखाव किया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट