
आग लगने से घर समेत हजारों की सम्पत्ति जलकर राख
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 08, 2020
- 494 views
राकेश कु०यादव की रिपोर्ट
बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। थाना क्षेत्र के बछवाडा़ गांव में आग लगने के कारण घर में रखे हजारों की सम्पत्ति जल कर राख हो गई । मामले को लेकर पीड़ित शिवकुमार झा नें थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन के माध्यम से बताया है कि किसी व्यक्ति द्वारा दुश्मनी वश आग लगा दिया गया है । साथ हीं कहा है कि शनिवार कि देर रात जब घर के सभी सदस्य सोए थे। तभी अचानक मेरे फुस के घर में किसी व्यक्ति ने आग लगा कर भाग गया । कुछ हीं देर बाद जब अत्यधिक गर्मी महसूस हुई तो आग लगा देख शोर मचाते हुए जान बचाकर बाहर भाग निकले । आसपास के जुटे ग्रामीणों द्वारा जबतक को सार्थक प्रयास किया जाता तबतक आग की लपटें घर को पुरी तरह अपनी आगोश में ले चुका था और घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो चुका था ।
रिपोर्टर