डीडीसी और झाझा विधायक डॉ रविंदर यादव की हुई एक बैठक


बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से अशोक कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। झाझा प्रखंड कार्यालय में डीडीसी और झाझा विधायक रविंद्र यादव के साथ तीन पंचायतों के कुछ लोग बैठक में सम्मिलित हुए, बैठक में मुख्य मुद्दा तीनों पंचायत में इंदिरा आवास के पैसे की उगाही को लेकर रही, नरगंजो गांव की मधु मरांडी ने कहा श्याम सिंह बहुत  लोगों से इंदिरा आवास पर पैसे लिए जब उनसे पूछा गया पैसे क्यों ले रहे हो तो उन्होंने कहा वीडियो साहब का हुकुम है वीडियो साहब से बात करने पर वीडियो साहब कहते हैं जो श्याम सिंह बोला है वही करो, डॉक्टर रविंद्र यादव सीधे-सीधे वीडियो धर्मवीर प्रभाकर पर आरोप लगाते हुए रहते है, वीडियो के आदेश पर सभी से पैसा लिया जा रहा है, पचकठिया, बाराकोट, टिंटहीचक, घोरमरा आदि के गांव के नाम लेकर कहां वीडियो काजल वहां पर पैसा वही कर रहा है जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ तो डॉ साहब कहते हैं फिर से आवेदन दिए हैं डीएम से जांच होगी डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर ने कहा दोषी पर कार्रवाई होगी श्याम सिंह पर एफ आई आर हो चुका है इसने कोई भी आवास सहायक दोषी नहीं पाया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट