दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ ने महिला शक्ति करण को दी बधाई

गिरिडीह ।। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ महिलाओं एवं बच्चियों को हार्दिक  बधाई दिया ।

प्रखंड धनवार पंचायत कैलाढाव मे  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  के अवसर पर कोख बचाओ, सृष्टि बचाओ दहेज मुक्त विवाह कराओ के साथ संकल्प लिया इस कार्यक्रम में भाग लिया संघ के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र प्रसाद वर्मा जी सरिता चौधरी विधाता कुमारी लक्ष्मी पांडे ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश के महासचिव विश्वनाथ सिंह  जिला सचिव एवं सामाजिक अंकेक्षण के जिला स्त्रोत व्यक्ति बैजनाथ प्रसाद वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता  शामिल हुऐ। तथा संस्था के संस्थापक जितेंद्र बी यादव कहां कि आज की दौर  में महिलाएं पिछले दौर से काफी आगे निकल चुकी है शिक्षा हो नौकरी हो कोई भी कार्य में या कोई वर्ग में महिलाएं पीछे थी लेकिन महिलाओं में जागरूकता कमी थी आज समय बदल गया है लेकिन आज बहन बेटियों विश्व में  नाम रोशन कर रही है और सभी माता बहनों से मैं आगरा करूंगा कि समाज में दहेज जैसी कुप्रथा के कारण महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है इस पर भी बहन बेटियों से अनुरोध करूंगा इस पर आगे आएं दहेज प्रथा को रोकने के लिए आप सभी का ही जरूरत है इस प्रथा के कारण आज बहू बेटियों का हत्या एवं कन्या भ्रूण हत्या हो रही है यह सभी का एक ही कारण दहेज है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट