बिजली सप्लाई बंद करने गये बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट

भिवंडी ।। तालुका के पिंपलास गांव निवासी द्वारा पांच महिने से बिजली बिल नहीं भरने के कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मीटर काट दिये जाने से नाराज व्यक्ति ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की घटना घटित हुई हैं. बिजली कर्मचारियों के शिकायत पर मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोन गांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं.

   मिली जानकारी के अनुसार पिपलास गांव के मुकादम चाल में रहने वाले राजेश मुकादम पांच महिने से बिजली बिल नही भर रहा था.बिजली विभाग ने बिल नहीं भरने पर बिजली कायदानुसार राजेश मुकादम को नोटिस भेजा था.फिर भी राजेश मुकादम ने बिजली बिल नहीं भरा. जिसके कारण विभाग में कार्यरत कर्मचारी विजय दशरथ बावणे ने बिजली बिल भरने का राजेश मुकादम से आग्रह किया. फिर भी राजेश मुकादम ने बिजली बिल नहीं भरा. जिसके कारण विजय बावणे ने राजेश मुकादम के घर में लगा मीटर को उखाड़ लाया. इस कार्रवाई से नाराज राजेश मुकादम ने विजय बावणे व उनके सहकर्मी के साथ गाली गलौज व मारपीट की . वही पर दूसरे दिन भी बामणे ,भरत, पाटिल इसी क्षेत्र में निरीक्षण करने गये थे.उस दिन भी राजेश मुकादम ने मारपीट व गाली गलौज किया.इसके साथ ही सरकारी कामकाज में अड़चन पैदा किया. बिजली विभाग कर्मचारियों के शिकायत पर कोन गांव पुलिस ने राजेश मुकादम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक शेरखाने कर रहे है। ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट