ईंटों से कुचलने बाले आरोपियों के खिलाफ 307और ST, एक्ट में FIR दर्ज

फरीदपुर, बरेली ।। एक दिन पूर्व बिलपुर रोड पर ठेका के पास मोटरसाइकिल सबार शातिरों द्वारा वलिस्टर कश्यप और हरीशंकर,धानुक, को दिनदहाड़े ईंटों से कुचलकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसमे आज घयलों के भाई रमाकान्त कश्यप ने थानाप्रभारी अशवनी कुमार को नामजद प्रार्थना पत्र देकर हमलाबर मुकेश,व लेखराज पुत्रगण विजेंद्र सुनार निवासी कोटा थाना जैतीपुर, हाल निवासी स्टेशन रोड नई कालौनी के खिलाफ धारा 307,और एसटी,एक्ट, के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।थानाप्रभारी ने बताया कि उक्त हमलाबर घटना को अन्जाम देने के बाद फरार हो गए थे जिनकी तलाश की जा रही है जल्द ही हमलाबर सलाखों के अन्दर होंगे।दोनों घयलों में हरीशंकर धानुक,की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।सूत्रों के अनुशासर हमलाबर की एक महिला से वलिस्टर के अबैध सम्बन्ध जिसके चलते उक्त घटना को अन्जाम दिया गया है। अखिल भारतीय समाचार पत्र बरेली से लादेन मंसूरी की रिपोर्ट खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8181888821

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट