चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी ।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई करने व बिजली बिल वसूल करने का ठेका टोरेंट पावर कंपनी द्वारा लिया गया हैं। टोरेंट पावर कंपनी के आने के बाद बिजली चोरी करने वाले चोरों में हडकंप मचा हुआ हैं. क्योंकि कंपनी के सतर्क कर्मचारियों द्वारा आऐ दिन ऐसे चोरो के खिलाफ मुहिम छेड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती हैं. ऐसे ही बिजली चोरी के प्रकरण में शहर के अलग अलग भागों से 4 लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं. जो लगभग 11 लाख 98
हजार 293 रुपये मूल्य के बिजली चोरी किया था.
      भिवंडी तालुका के दापोडा गांव निवासी सुरेश पाटिल अपने घर में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर लगभग 10470 वाट बिजली इस्तेमाल करते हुए 18189 युनिट बिजली वापर कर 4 लाख 29 हजार 310 रुपये मूल्य के बिजली चोरी किया था. वही पर कटाई गांव निवासी सुरेश पाटिल ने भी 7060 वांट बिजली इस्तेमाल कर 7747 युनिट बिजली वापर कर 1 लाख 947 रुपये मूल्य के बिजली चोरी किया. इसके साथ ही पिराणी पाडा निवासी मोहम्मद सागिर शहा ने 7368 वाट बिजली इस्तेमाल कर 35866 युनिट बिजली वापर कर 2 लाख 63 हजार 739 रुपए व शांतिनगर निवासी अशोक यादव तथा हसीन अहमद अंसारी ने 10210 वाट बिजली इस्तेमाल कर 35846 युनिट वापर कर 3 लाख ६५ हजार 295 मूल्य के बिजली चोरी किया. टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने विद्युत अधिनियम के तहत चारों बिजली चोरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट