पुलिस के अनुरोध के बाद भी भारी संख्या में हाफिज़ जी बाबा के उर्स में शामिल हुये श्रद्धालु

भिवंडी ।। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को  ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से हजरत हाफिजजी बाबा का सालाना उर्स  कार्यक्रम पुलिस एवं दरगाह समिति के पदाधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक के बाद रद्द कर दिया गया था। वही पर राज्य में भीड़ इकठ्ठा करने वाले जलसा पर कार्रवाई करने का दिशा निदेश भी राज्य सरकार ने जारी किया हैं. कोरोना वायरस से सतर्कता हेतु हाफिज बाबा दरगाह का सालाना उर्स रद्द कार्यक्रम रद्द था इसके बावजूद भी कोरोना वायरस से बेख़ौफ़ होकर भारी संख्या में श्रद्धालु हजरत हाफिजजी बाबा के उर्स में शामिल हुए ।

बतादें कि शिवाजी चौक-वंजारपट्टी नाका रोड पर स्थित गोकुलनगर के सामने हजरत हाफिजजी बाबा की दरगाह है. जिनका रविवार को सालाना उर्स था.हजरत हाफिजजी बाबा का सालाना उर्स बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.जिसके लिये दरगाह के पदाधिकारियों द्वारा संदल जुलूस निकाला जाता है.लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुये सहायक पुलिस आयुक्त किसन गावित एवं निजामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस ने दरगाह समिति के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक लेकर हजरत हाफिजजी बाबा का सालाना उर्स रद्द करने का अनुरोध किया था.पुलिस अधिकारियों ने संदल न निकालने का अनुरोध करते हुये केवल दो लोगों को ऑटो रिक्शा द्वारा जा करके हजरत हाफिजजी बाबा को चादर चढ़ाने की सलाह दी थी.दरगाह समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के अनुरोध के बाद सकारात्मक प्रतिसाद देते हुये जुलूस न निकालने का निर्णय लिया.दरगाह समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस को आश्वासन देते हुये कहा था कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को टालने के लिये हजरत हाफिजजी बाबा के उर्स में कम से कम लोग शामिल होंगे.दरगाह समिति के पदाधिकारियों के आश्वासन के बावजूद हजरत हाफिजजी बाबा के श्रद्धालु भारी संख्या में उर्स में शामिल हुये.जबकि पुलिस कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिये उर्स में शामिल न होने एवं दरगाह के पास भीड़ न करने का अनुरोध करती रही.लेकिन हाफिजजी बाबा के श्रद्धालुओं का उर्स में शामिल होने के लिए आवागमन जारी रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट