
24 घंटे में विभिन्न घटनाओं की भेंट चढ़ी छह जिंदगियां
- Hindi Samaachar
- Jul 29, 2018
- 442 views
वाराणसी। पूर्वाचल में अलग अलग कारणों से छह लोगों की मौत हो गई।आज यानी रविवार की भोर एलटी ग्रेड शिक्षक के लिए परीक्षा दिलाने के साथ कार से लखनऊ जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा प्रतापगढ़ जिले लालगंज के तेना के टेटुआ मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की कार हाइवे किनारे एक खंभे से टकरा गई। इससे कार सवार जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी गाव के सूरज पुत्र दिनेश (27) ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में उसके साथ परीक्षा देने जा रहे उसके साथी आशीष सिंह, शैलेंद्र सिंह घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक वहा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया है। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन घर की महिलाओं को बिना बताए घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। लोगों ने बताया कि सूरज टीडी कॉलेज एमकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। वह परीक्षा दिलाने जा रहा था। वह दो भाइयों में छोटा था। वह अपने साथियों के साथ उन्हें परीक्षा दिलाने लखनऊ जा रहा था। चार दिन से गायब गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र गाव निवासी डबलू पुत्र भूख्खन गोड़ (14 वर्ष) का रविवार सुबह गाव के पास शव मिला। परिजन अपहरण कर हत्या की आशका जता रहे हैं। इसकी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किशोर की गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। भदोही के ज्ञानपुर के हॉस्टल चौराहा के समीप किराए के मकान में रह रहे शिक्षक श्याम नाथ की पत्नी संगीता देवी 30 वर्ष ने फासी लगा कर जान दे दी। वह थानागद्दी जौनपुर की मूल निवासी थी। चंदौली के धीना थाना क्षेत्र के जमुर्खा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मौर्य 25 वर्ष को शनिवार को देर रात्रि मोबाइल बनाते समय करेंट लग गया। इससे वह गंभीर रुप से झुलस गया। आनन फानन परिजनों ने पास के निजी चिकित्सालय ले गए जहां उसकी मौत हो गई। जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के जफराबाद- सुल्तानपुर रेल प्रखंड के रेलवे क्रा¨सग बबुरा के पास रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर रामफेर मौर्य (85) की मौत हो गई। वह रविवार की सुबह शौच के लिए निकले थे।
सोनभद्र के डाला चौकी क्षेत्र के पतेराटोला स्थित पोल्ट्री फार्म के पास संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक रामसागर (30) निवासी लक्ष्मनपुरा चंदौली का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में लग गई । और आगे की कार्यवाही की जा रही है
रिपोर्टर