बिल्डर सहित सात लोगों से 25 लाख रुपए ठगने वाला गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 19, 2020
- 396 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के एक बिल्डर सहित सात लोगों से पैसे डबल देने का आश्वासन देकर लगभग 25 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया हैं.बिल्डर के शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं. मामला दर्ज होते ही भोईवाडा पुलिस ने आरोपी हितेश उर्फ तन्वीर कमलेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार रोशन बाग परिसर के रहने वाले अन्वर हुसैन मंगतुद्दीन निरबान इमारत निर्माण का व्यवसायी हैं तन्वीर उर्फ हितेश गौतम अनवर निरबान को पहचाना था.एक दिन तनवीर, निरबान से कहने लगा की मेरे व्यवसाय में पैसा लगा दो, कुछ ही दिनों में पैसा डबल हो जायेगा. इस प्रकार का लालच दिखाकर तनवीर ने अनवर निरबान से 5 जुलाई से 24 सितम्बर 2019 के दरम्यान लगभग 24 लाख 99 हजार 952 रुपये ले लिया. कुछ दिनों बाद अनवर निरबान ने पैसा मांगने पर तन्वीर ने पैसा वापस देने के लिए टाल मटोल करने लगा. जिसके कारण अनवर निरबान को लगा की हमारे साथ ठगी हुई हैं। ठगे जाने की शिकायत स्थानीय भोईवाडा पुलिस में दर्ज करवाया.भोईवाडा पुलिस ने तन्वीर उर्फ हितेश गौतम के खिलाफ भादवी कलम 420, 406 प्रमाणे गुन्हा दाखल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं ।
रिपोर्टर