गृह कलह से तंग आकर महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान

बरेली ।। मीरगंज भाखड़ा पुल के पास रेलवे डाउन लाइन पर निवासी पैगा नगरी तहसील मीरगंज के गांव कि  महिला घर में पति की पिटाई से तंग आकर घर से गुस्से में 10:00 बजे निकली थी और उसने मीरगंज भखडा पुल के पास कुछ समय रुक कर इंतजार किया कि कोई घर से आए और उसे वापस ले जाए पर घर से किसी के न पहुंचने पर तंग आकर। ट्रेन के आगे कूदकर दी जान महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गया था तभी पति के परिवार के लोग सबको लेने की कोशिश कर रहे थे तभी लड़की के भाई ने शव देने से मना कर दिया महिला का  माईका हुरहुरी का है जब पति के भाइयों ने शव  लेने के लिए  कागजी  कार्रवाई करनी चाहिए। और शव को पैगानगरी में लाने की कोशिश की तो लड़की के भाई ने मना कर दिया और उसने कहा कि हम पहले थाने में एफ आई आर दर्ज कराएंगे और शब इनको नहीं देंगे महिला की उम्र महिला की उम्र 28  30 साल लगभग बताई जा रही है महिला के 4 बच्चे हैं लड़की के भाई से मिली जानकारी के मुताबिक पति महिला के साथ 3 दिन से मारपीट कर रहा था महिला के भाई ने 2 दिन पहले आकर मना भी किया था कि मेरी बहन को मत मारना कोई दिक्कत हो कोई परेशानी हो तो मुझे बताना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का सब अभी बरेली पोस्टमार्टम हाउस पर है मिली जानकारी के मुताबिक महिला बहुत ही नेक दिल और बहुत अच्छी आदत की थी जो रोजा नमाज की पाबंद‌ थी आज पोस्टमार्टम हाउस से महिला का शव आया रास्ते में ‌ पति के परिवार के लोगों ने सब को अपने यहां दफनाने को कहा पर लड़की के भाई ने मना कर दिया और अपने गांव हुरहुरी में दफनाया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट