मुंबई - नासिक महामार्ग पर वाहनों की भीड़ वाहन चालकों व पुलिस में हुई हुज्जत

भिवंडी ।। राज्य में कोरोना वायरस से मुकाबला करने तथा नागरिकों को बचाने के लिए सरकार ने धारा 144 लागू कर रखा हैं इसके साथ ही यातायात साधन भी बंद करने का आदेश सरकार ने जारी किया हैं. इसके विपरीत नागरिकों ने राज्य सरकार के आदेशों का अवहेलना करते हुए सैकड़ों गाडियां सड़कों पर दौड़ते रहे. वही पर मनचलों ने शहर के खुली सड़कों पर फराटे भरते हुए अपने दो चकिया वाहनों पर सैर करते नजर आऐ. भिवंडी पुलिस इन मनचलों पर कल्याण नाका, भिवंडी एस.टी डिपो , धामणकर नाका इत्यादि जगहों पर लाठियां भी भांजी. फिर भी मनचलों द्वारा बहाना बताकर शहर में घुमते रहे ।
मुंबई - नासिक महामार्ग पर बड़े वाहनों के साथ छोटे चार चाकिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहा. मुलुंड चेक नाका पर वाहनों को मुंबई शहर में जाने से रोक लगने के कारण सैकड़ों वाहन खड़े दिखे.भिवंडी ,ठाणे आदि शहरों के वाहन मुंबई प्रवेश द्वार के आगे जाने देने की अनुमति नहीं थी. वही पर भिवंडी के माणकोणी नाका पर नारपोली पुलिस ने हाइवे बंद रखा था. जिसको कारण दोनों बाजू से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. माणकोणी नाका पर मुंबई के तरफ जाने वाले वाहनों में पेट्रोल, डिजेल ,दूध ,भाजीपालक के ट्रकों के साथ अत्यावश्यक सेवा देने वाले कर्मचारी, अधिकारी की गाडियां जाने की अनुमति दी जा रही थी.किन्तु हाइवे पर अधर में अटके सैकड़ों वाहनों के सामने कहा जाऊ कहा रुके जैसा सवाल पैदा हुआ था.जिसके कारण वाहन चालकों व पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों में काई बार हुज्जत हुई ।
इसी रोड़ पर इंदौर निवासी राधेश्याम जाट ऐरोली शहर में काम करने वाली अपनी पुत्री को लेने जा रहे वो भी माणकोणी नाका से आगे की तरफ नहीं जा सकें. जिसके कारण अपनी पुत्री को लेकर चिंता गस्त थे.बार बार पुलिस से विनती कर रहे कि हमें मुंबई में रुकना नहीं हैं सिर्फ ऐरोली जाकर अपनी पुत्री को तुरन्त लेकर वापस इंदौर जाना हैं. किन्तु पुलिस से सहयोग नहीं मिलने के कारण उन्होंने कहा कि इंदौर से महाराष्ट्र बार्डर से आने पर किसी प्रकार की अड़चन पैदा नहीं हुई. किन्तु माणकोणी नाके पर मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा हैं. इस प्रकार का आरोप राधेश्याम जाट ने पुलिस पर लगाकर आक्रोश व्यक्त किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट