बाबा बड़े शिव पर होगा सोमवार दिन भव्य शृंगार व भंडार

गोपीगंज । सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव परिवार के तत्वाधान में आज बाबा बड़े शिव जी पर विश्व कल्याणार्थ कामना हेतु महा अभिषेक का आयोजन किया गया है दुग्ध दधि पंचामृत अनार आम  अंगूर गन्ने का रस सहित विभिन्न फलों के रस और गंगाजल से बाबा बड़े शिव के द्वादश पार्थिव स्वरूप का महा अभिषेक भक्तों द्वारा कराया जाएगा 4:00 बजे से भंडारा का आयोजन भी किया गया है सायंकाल बाबा बड़े शिव जी का हरियाली श्रृंगार और महा आरती का भी आयोजन होगा इस दौरान एक लाख बाती के दीपक से बाबा बड़े शिव जी की महा आरती उतारी जाएगी दर्शन पूजन का क्रम प्रातः से लेकर रात्रि दस बजे तक चलता रहेगा उक्त जानकारी शिव परिवार के सदस्य दीपक मोदनवाल द्वारा दिया गया है शिव परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से मंदिर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट