काशी गंगा में घड़ियाल देखे जाने के बाद लोगों में दहशत

वाराणसी । काशी में मान्यता है कि यहां पर मगरमच्छ और घड़ियाल घाटों के किनारे नहीं आते हैं, लेकिन शनिवार को गंगा में लगातर बढ़ रहे जलस्तर के बीच दोपहर करीब तीन बजे एक घड़ियाल भैसासुर घाट से खिड़किया घाट के बीच तैरता हुआ दिखई दिया। करीब पांच फीट के इस घड़ियाल देखने के लिए मालवीय ब्रिज पर गाड़ियां रोक कर लोग दौड़ पड़े।जबकि घडियाल को देखते के बाद गंगा नहा रहे लोग पानी से बाहर निकल गए। यह जानवरी खिड़किया घाट से भैसासुर घाट की ओर तैरते हुए निकल गया। लेकिन इस दौरान राजघाट पुल पर देखने वालों की भीड़ लग गई। कुछ युवकों ने उसका वीडियो क्लिप और फोटो भी मोबाइल में कैद कर लिया।

वही गंगा में मौजूद कुछ नाविक भी घड़ियाल देखने के बाद अपनी नाव लेकर भाग खड़े हुए। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस समय गंगा की सहायक नदियों में शामिल चंबल में भी पानी का जल स्तर बढ़ रहा है। वहीं चंबल में घड़ियाल पाए भी जाते हैं।ऐसे में गंगा में हो रहे लगातार जल स्तर की वृद्धि के बीच ये जानवर बहते हुए आ गए हैं। राजघाट के पास के नाविकों ने बताया कि तीन दिन पहले राजघाट के पास लोगों ने एक बड़ी मछली भी देखी थी। वहीं शनिवार को करीब पांच फीट का घड़ियाल देखे जाने के बाद लोगों में दहशत भी रहा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट