भिवंडी तालुका के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाना हैं तो लाक डाउन का पालन करें - यशवंत दादा सोरे

भिवंडी ।। देश के पडोसी मुल्क चीन के बुहान शहर से फैला कोरोना वायरस ने लगभग 176 देशों को अपने चपेट में ले रखा हैं. इस वायरस के कारण अभी तक हजारों लोगों को मृत्यु हो चुकी हैं वही पर लाखों लोग पीड़ित हैं.अपना देश भी इस वायरस के चपेट में है.अभी तक देश में कुल 602 लोग इस वायरस से पीडित हैं. जिसमें 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं, महाराष्ट्र राज्य में 101 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं. जिनका उपचार राज्य सरकार कर रही हैं।
   
भिवंडी शहरी तथा ग्रामीण परिसर में शासन ने इस वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए विदेशों तथा देव स्थानों से भ्रमण कर आऐ लगभग सैकड़ों व्यक्तियों को होम कोरंटाईन में रहने का आदेश दिया हैं.वही पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने साथरोग कायदा लागु कर 14 अप्रेल तक पूरे देश को लाक डाउन कर रखा हैं. इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार बार नागरिकों को आह्वान किया हैं इस वायरस से हमें बचने के लिए नितांत आवश्यकता हैं.घर पर रहकर इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता हैं । 
     
भिवंडी शहर के प्रसिद्ध समाजिक संस्था ओमसाई प्रतिष्ठान के संस्थापक व अध्यक्ष यशवंत दादा महादू सोरे ने भिवंडी ,ठाणे सहित देश के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि पंत प्रधान नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया आह्वान को नागरिक पालन करें. नागरिक स्वयं व अपने परिवार की रक्षा के साथ ही देश के नागरिकों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझे.देश को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाना हैं. शासन व प्रशासन ने भिवंडी तालुका के ग्रामीण व शहरी परिसर में विदेशों व तीर्थ स्थानों से भ्रमण करके आने वाले सैकड़ों नागरिकों को होम कोरंटाईन कर रखा हैं जिनकी तज्ञ डाॅक्टरों द्वारा प्रतिदिन जांच की जा रही हैं. वही पर इन्हें 14 दिनों तक घर के बाहर नहीं जाने के लिए सलाह भी दिया गया हैं. इस लिए नागरिकों से हाथ जोड़ कर विनती करता हूं यह वायरस कही भी, किसी समय आपको चपेट में ले सकता हैं इसलिए घर से नहीं निकले. जिसके कारण आप व अपने परिवार सहित देश के लोगों की रक्षा कर सकते है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट