
समाजसेवक यशवंत सोरे द्वारा दिहाडी मजदूरों में किया गया राशन का वितरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 28, 2020
- 441 views
भिवंडी ।। राज्य में कोरोना वायरस की महामारी लगातार बढ़ रही हैं जिसे रोकने के लिए केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकारें ने शहर , गांव व कस्बा को लाक डाउन कर धारा 144 लगाकर रखा गया हैं जिसके कारण राज्य में दिहाडी मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी हैं. इस समस्या को देखते हुए दानशूर, प्रसिद्ध समाजसेवक व ठाणे जिल्हा किसान आघाडी भाजपा अध्यक्ष यशवंत सोरे ने आगे बढ़ कर सैकड़ों मजदूरों के बीच राशन व जीवन आवश्यक वस्तुएँ का वितरण किया ।
गौरतलब हो कि समस्या कोई भी हो.उसका निराकरण करना तथा गरीब जनता की मदत करना ठाणे जिला किसान आघाडी अध्यक्ष यशवंत सोरे अपना कर्तव्य व धर्म मानते है.इसके लिए सदैव तत्पर रहते है ।
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए 14 अप्रेल तक देश सहित राज्य के सभी जिले ,गांव कस्बा को सरकार ने लाक डाउन करने के लिए शासन व प्रशासन को आदेश दिया हैं जिसके कारण दिहाडी मजदूरों का काम पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ हैं. कंपनियां व गोदाम बंद होने के कारण उनको उपवास करने की नौबत आ गयी हैं ।
भिवंडी तालुका के सांवाद नाका पर रहने वाले लगभग सैकड़ों परिवार जमुन गांव नाका पर एकत्रित होकर अपने मूल गांव जाने की तैयारी थे.जिसकी सूचना समाज सेवक यशवंत सोरे को मिली. भिवंडी लोक सभा सांसद कपिल पाटिल के मार्गदर्शन में अपने सामजिक संस्था ओम साई प्रतिष्ठान वालशिंद के कार्यकर्ताओं के साथ दिहाडी मजदूरों के जीवन आवश्यक सामग्री व 15 दिनों के लिए राशन एकत्रित कर सैकड़ों मजदूरों में वितरण किया ।
दिहाडी मजदूरों ने अपने बीच समाजसेवा यशवंत सोरे को पाकर तथा उनके द्वारा दिये गये 15 दिनों राशन के आभार प्रकट किया. वही पर उन्होंने दिहाडी मजदूरों से कहा कि जब तक कोरोना वायरस की महामारी रहेगी तब तक ओम साई प्रतिष्ठान वालशिंद आपके खाने पीने की समस्या का समाधान करेगा.वही आप सब भी सदैव मास्क लगाकर घर पर ही रहें. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके साथ हैं और सदैव रहेगा।
रिपोर्टर