
बिहार खुदरा विक्रेता संध के द्वारा गरीबों के बीच राशन का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 30, 2020
- 335 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से अशोक कुमार की रिपोर्ट
जमुई, झाझा ।। इन दिनों कोरोना वायरस के महामारी देश में चल रही है वही बिहार खुदरा विक्रेता संघ झाझा इकाई के द्वारा बराबर अपना सहयोग बाटते नजर आ रहें हैं. वही बिहार खुदरा विक्रेता संघ झाझा इकाई के अध्यक्ष बबलू केसरी ने बताया कि जो लोग गरीब तत्व के हैं उन्हें हमारे संघ के द्वारा बराबर सहयोग किया जा रहा है जो लोग निशाहाय गरीब है वैसे लोगों को हमारे संघ के द्वारा बराबर सहायता प्रदान की जा रही है वही आज झाझा के सोहजाना में स्थित खैरा घाट गांव में राशन का वितरण किया गया जिस से लगभग 80 लोगों के घर में राशन का वितरण किया गया उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गरीब लाचार है वैसे व्यक्तियों के लिए हमारी संघ हमेशा मदद के लिए तैयार खड़ी है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हुए लाक डाउन में पीड़ित को भोजन हेतु सामग्री के लिए 80 परिवार को अनाज वितरण का सहयोग भेंट किया गया. वही इस मौके पर इंद्रदेव केसरी रमाकांत बरनवाल , संजीव केसरी, पवन बरनवाल, बेदप्रकाश बरनवाल, राजेश बरनवाल , सुभाष कुमार ,सुनील केसरी ,रणधीर माथुर आदि बिहार खुदरा विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद थे ।
रिपोर्टर