
खोणी गांव के मंगतपाडा में मकान मालिक द्वारा 2 महिने का किराया माफ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 31, 2020
- 607 views
निजामपुरा पुलिस ने करवाया भोजन की व्यवस्था
भिवंडी ।। राज्य में कोरोना वायरस की महामारी दिनोदिन बढ़ रही हैं. शासन व प्रशासन ने इस महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखी है.इसके साथ ही सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रेल तक शहर ,गांव व कस्बा को लाक डाउन कर धारा 144 के साथ साथरोग कायदा लागू कर रखा हैं जिसके कारण तमाम कारोबार ,कंपनियां ,व्यवसाय व व्यापार बंद हैं. कंपनियां व कारोबार बंद होने के कारण मजदूर भी बेरोजगार हो गये हैं. 21 दिनों तक लाक डाउन होने के कारण मजदूरों सहित गरीबों के सामने जीविका चलाने का प्रश्न उत्पन्न हो गया हैं. इन मजदूरों के जीवनावश्यक सामग्री उपलब्ध करने के लिए भिवंडी पुलिस सहित अनेक सामजिक स्वयंसेवी संस्थाओं ने अहम कदम उठाया हैं कोई उन्हें भोजन उपलब्ध करवा रहा हैं तो कोई उनके बीच फुड व राशन का वितरण कर रहा हैं. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सभी पुलिस थानों को निदेश जारी किया हैं कि कोई भी व्यक्ति या मजदूर भूखा नहीं सोना चाहिए. हर संभव प्रयास करना हैं ।
इसी क्रम में निजामपुरा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस के सहयोग से खोणी गांव निवासी मिथुन केने ने अपने मालिकाना हक्क के मंगत पाडा स्थित 12 मकानों में रह रहे लगभग 200 मजदूरों का 2 महीना तक किराया माफ कर दिया हैं इसके साथ इन्हें भोजन प्रबंध कराने का आश्वासन दिया हैं जिसके कारण किरायेदारों में इस आपदा के समय भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं ।
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के कारण कंपनियां बंद हैं जिसके कारण मजदूर बेरोजगार हैं वही पर लाक डाउन होने के कारण इन्हें घर से बाहर जाने के लिए भी मनाही हुकुम सरकार ने जारी किया हैं. ऐसे समय में मकान मालिक द्वारा किया गया उपकार को भिवंडी पत्रकारों द्वारा भी स्वागत किया गया. वही पर निजामपुरा पुलिस ने इन मजदूरों के बीच फुड पैकेट का वितरण किया गया हैं ।
रिपोर्टर