बिजली विभाग के लापरवाही से लगा गरीब को हजारों का नुकसान

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। गुरुवार को धपरी मोड़ के पर NH 333 बीच सड़क पर गिरा बिजली का तार टूट कर गिरने से  अरूण कुमार मंडल का चाय दुकान जो बीते दस दिनों से लॉक डाउन से बंद पड़ा था। वह जल कर राख हो गया. हालाँकि इस दुकान बंद रहने से परिवार पर खान पान का बड़ा संकट छाया हुआ है।  लेकिन इस लॉक डाउन ने बहुत लोगों का जान बचा दिया कारण मात्र दुकान से लेकर सड़क बिल्कुल खाली था। मगर चिंता की बात यह है कि विधूत विभाग की लापरवाही साफ देखी जा रही है। काम ऐसा मानो थूक से सत्तूउवा सान रहा हो। अगर यही हाल विजली विभाग का रहा तो लचर तार के कारण बहुत बड़ी घटना आज घट सकता था  . झाझा शहर में इसी तरह घटना घटती रहेगी। ऐसे भी प्रत्येक दस दिन में दो बार बिजली की तार टूट कर गिरते रहता है विभाग के लचर व्यवस्था को लेकर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. फिलहाल दुखी परिवार को लगभग हजारों का नुक्सान लगा है हलाकि घटना के तुरंत बाद तत्काल विधूत विभाग के कर्मचारी पहुंच कर मुख्य सड़क पर यानी एन एच से टुटा तार हटाकर मरम्मती कार्य में लग गए हैं 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट